आज मिले 109 कोरोना संक्रमित, एक मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून। आज राज्य में कोरोना के 109 मामले आए, जबकी एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेशभर में 109 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकी 105 स्वास्थ्य हुए। वही दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 सौ 19 हो गई है। आज देहरादून में 72,हरिद्वार-21, नैनीताल में 08,पिथौरागढ़ में 01,उधमसिंहनगर में 05,चंपावत में 1 और अल्मोड़ा में एक 1 कोरोना संक्रमित पाया गया।