मोटर मार्ग निर्माण की मांग

जयहरीखाल रोड घोटाले की जांच की मांग
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जाधारी धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बन रही चमेठा-धोलखेतखाल सिरोबाड़ी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में हो रहे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।  धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बन रही इस सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवालिया निशान लगाए हैं, घटिया गुणवत्ता की सड़क में डस्ट की जगह मिट्टी से सड़क पेंटिंग कार्य किया जा रहा है,ना ही सड़क की गुणवत्ता को परखा जा रहा है तो सड़क निर्माण में घोटाला ही घोटाला दिखाई दे रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने सवाल किया है कि इन हालातों में जब बरसात जल्द ही होने वाली है आखिर ये नई सड़क कैसे टिकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से सड़क घोटाले में ठेकेदारों इंजीनियरों और स्थानीय सत्तारूढ़ दल के नेताओं की मिलीभगत की जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी है यदि जल्द ही इस सड़क घोटाले में दोषियों को सजा ना दी गई और सड़क को अच्छी गुणवत्ता के आधार पर ना बनाया गया तो कांग्रेस इसका प्रबल विरोध करेगी। वे स्वयं मौके पर जाकर इस धांधली के विरुद्ध धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लाॅकडाउन का फायदा उठाकर ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर रातों रात सड़क की पेंटिंग करके लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर तत्काल रोक लगाया जाना बहुत आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *