मंदिरों में अब होगी पूजा अर्चना
देहरादून। सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। नये निर्देशों के अनुसार प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में जबकि अब तक रेड जोन में रहे हरिद्वार सहित अन्य सभी जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। अधिक कोरोना के मामलों वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट एवं बफर जोन बनाया जायेगा व उनमें अधिक सख्ती बरती जाएगी। प्रदेश में मॉल, सिनेमा घर, सैलून, पर्यटन गतिविधियों के प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक स्थल आंशिक तौर पर भीड़ न होने के प्रतिबंधों के साथ खुल सकते हैं। प्रदेश में सुबह सात से शाम चार बजे तक लॉक डाउन की पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी, और शाम सात से सुबह के सात बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। सरकारी ऑफिस सुबह 10 से शाम चार बजे तक ही खुलेंगे। हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून में ऑड-ईवन के अनुसार वाहन चल सकेंगे