संक्रमित व्यक्ति 15 मई को दिल्ली से परिवार के साथ गांव लौटा था। उसे गैरसैण के पाजीयाना गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 97 पहुँच गई है। 15 मई को अपनी पत्नी और बच्चों सहित लौटे इस व्यक्ति का कोरोना सैंपल 17 तारीख को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। उसे गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जा रहा है। मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार संपर्क में आए अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है।