कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 104

देहरादून। देवभूमि में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे चिंतनीय बात यह है कि कोरोना ने पहाड़ी जिलों में दस्तक दे दी है। पूरी तरह से सुरक्षित समझे जा रहे पहाड़ी जनपदों में प्रवासियों के घर वापसी के चलते यह महामारी उनके साथ पहाड़ चढ़ी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपराह्न तीन बजे जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या अब 104 पहुँच गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज अब तक कोरोना से बचे चमोली जिले से एक व बागेश्वर जिले से दो के साथ ही नैनीताल जिले से दो एवं पौड़ी गढ़वाल जिले से एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हो गई है। दोपहर 3:00 बजे उत्तराखंड के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 8 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जारी लिस्ट में बागेश्वर से दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर में 2 , चमोली में एक, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में एक, उधमसिंह नगर में 2 मरीज संक्रमित हैं।