पौड़ी के दुकानदार बोले, दो बजे तक ही खोलेंगे दुकानें
देहरादून। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन लगाय गया है। सभी दुकानों को खोलने के लिए भी मानक तय किए गए हैं और पूरे प्रदेश में सुबह सात से दोपहर चार बजे तक दुकानें खुल रही है और, लोग इस दौरान जरूरत का सामान खरीद कर घरों को लौट जाते हैं, लेकिन कुछ लोग बिना काम के बेवजह बाजारों और सडकों पर घूम रहे हैं।जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है।पौड़ी में कोरोना से बचने के लिए वहां के दुकानदारों ने सुबह सात से दोपहर दो बजे तक ही बाज़ार खोलने का निर्णय लिया है। पौड़ी शहर व्यापार सभा ने जिला मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि, पौड़ी शहर में दोपहर 2 बजे के बाद अधिकतर लोग बिना काम के घूम रहे हैं। जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बन जाता है। इसलिए व्यापारियों ने पौड़ी शहर में दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोले जाने का अनुरोध किया।