एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेत कर हत्या

जनमंच टुडे/ रानीपोखरी ‘देहरादून। देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर एक व्यक्ति ने परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनास्थल की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस ने आरोपित को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस के अनुसार आरोपित महेश तिवारी कोई काम धंधा नहीं करता था, इसे लेकर रोज परिवार में कलह होती थी। वह अपने बड़े भाई की मदद से परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसका बड़ा भाई भी उसी मकान में रहता था। आज सुबह परिवार में नाश्ता बनाने को लेकर परिवार में विवाद हो गया। उसके बाद आरोपित ने तैश में आकर अपनी माता बीतन देवी(75) , पत्नी नीतू देवी( 36)’ तीन पुत्री अपर्णा( 13),अन्नपूर्णा ( 9), स्वर्णा उर्फ गुल्लों (11) की गला रेत कर हत्या कर दी।