दादी को उतारा मौत के घाट

जनमंच टुडे/ रुड़की। शराब के लिए पैसे न देने पर एक कलयुगी पोते ने अपनी दादी की गंडासे से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गंडासा भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि विगतदिनों तांशीपुर गांव की लीलावती(80) की हत्या कर दी गई थी। मृतक की बेटी कमलेश ने हत्या का केस दर्ज कराया था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के पोते रिंकी को गिरफ्तार किया था। पहले तो रिंकी हत्या की बात से इनकार करता रहा, लेकिन सख्ती बढ़ने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
पहले तो रिंकी हत्या की बात से इनकार करता रहा, लेकिन सख्ती बढ़ने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली। रिंकी ने बताया कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर उसने गंडासे से दादी की हत्या कर दी थी। आरोपी के पिता सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं। उसने बताया कि उसकी बुआ की शादी बिझौली गांव में हुई थी। करीब 10 वर्ष पहले उसके फूफा का देहांत हो गया था। इसके बाद बुआ ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और तांशीपुर में आकर दादी के साथ रहने लगी थी। आरोपी युवक के दादा भी सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे, जिससे दादी को 12 हजार रुपये पेंशन मिल रही थी। वो अपनी दादी से हर महीने 8-10 हजार रुपये ले लिया करता था, लेकिन शराब की लत के कारण उसकी बुआ दादी को पैसे देने से इनकार करती थी। दादी ने भी पैसे देने से इनकार करना शुरू कर दिया। घटना वाले दिन आरोपी ने दादी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन दादी ने इनकार कर दिया। इस पर उसने गुस्से में आकर दादी की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।