बारिश में ढहा सपनों का घर, तीन की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून। राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती में सोमवार तड़के अतिवृष्टि और भारी बारिश के चलते, जमीदोंज हो गया।सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। देहरादून के राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती ने मकान ढहने से आठ दिन बच्चे सहित तीन लोग मलबे में दब गए थे। टीम ने तीनों शव मलबा से निकाल लिए और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम करने को भेजा। हादसे में संगीता (22)पत्नी दिनेश , दिनेश की बहन लक्ष्मी ( 28) और दिनेश का आठ दिन का बच्चा मलबे में दब कर मौत हो गई।