बंशीधर तिवारी बने सूचना महानिदेशक

जनमंच टुडे। देहरादून। शासन ने 13 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के विभागों मे फेरबदल कर दिया है । आईएएस रणबीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना और महानिदेशक सूचना के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह बंशीधर तिवारी को सूचना महानिदेशक बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व वापस ले लिया गया है। इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से भी कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनकी जगह बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है। सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। आईएएस बृजेश कुमार संत को भी दून मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से हटा दिया गया है और उन्हें सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता बनाया गया है। सन्त की जगह देहरादून की जिला अधिकारी सोनिका को मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष का अतरिक्त प्रभार दिया गया। आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव प्रभारी राजस्व की जिम्मेदारी ले ली गई है और उन्हें सचिव प्रभारी शहरी विकास का दायित्व दिया गया है। आईएएस कामेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी वापस लेकर अपर सचिव कार्मिक और सर्तकता, समाज कल्याण का प्रभार दिया गया। सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन और परियोजना प्रबंधन बनाया है। आईएएस मेहरबान सिंह को सचिव मानवाधिकार आयोग से हटा दिया गया है। आईएएस आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। इसके साथ ही पीसीएस गिरधारी सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाया गया है। आईआएएस जितेंद्र कुमार सोनकर को अपर सचिव युवा कल्याण खेल का निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अरविंद पांडेय को सचिव मानवधिकार आयोग बनाया गया है। पीसीएस मनीष बिष्ट को उपजिलाधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है।