ऋषिकेश में संदिग्ध हालत में युवक की मौत
ऋषिकेश। मुनी की रेती थाना अंतर्गत 14 बीघा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करने का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मुनीकीरेती थाना पुलिस के अनुसार राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से सूचना मिली कि 14 बीघा निवासी अशोक भट्ट का शव अस्पताल में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। कैलाश गेट चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। बताया युवक अपने भाई भाभी के साथ घर पर रहता था और किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करता था।