टिहरी में कोरोना की ‘दस्तक’, संक्रमितों की संख्या 112

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। अब कोरोना ने नई टिहरी में भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को एक युवक पॉज़िटिव पाया गया। मंगलवार को सबसे अधिक 15 कोरोना के मामले सामने आए जो अपने आप मे एक दिन का अब तक का सबसे अधिक रिकार्ड है।मंगलवार को नई टिहरी में एक, नैनीताल में सात, दो पौड़ी में, दो बागेश्वर और तीन ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। बागेश्वर जिले में पहली बार कोरोना के मामले पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को देर रात चमोली जनपद में भी पहला मामला सामने आया था।इसके बाद अब तक प्रदेश में आंकड़ा बढक़र 112 तक जा पहुंचा है। आज सामने आए सभी संक्रमित प्रवासी है। देर सायं को बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में भर्ती एक 25 वर्षीय टिहरी का युवक भी कोरोनावायरस पाजिटिव पाया गया। टिहरी के पंडोली घंडियाल का यह युवक हरियाणा गुड़गांव से 10 मई को घर लौटा था। युवक अपने एक दोस्त के संपर्क में आया था, उसके चाचा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।