दो महीने बाद खुलेंगी नाई की दुकानें
देहरादून। 22 मार्च से बंद चल रहे सैलून, नाई की दुकान, स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर अब 59 दिन बाद दोबारा सर्शत खोले जा सकेंगे। ये प्रतिष्ठान भी सप्ताह में छह दिन खुलेंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बाजार खोलने व बंद करने के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह सभी प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक खोले जा सकेंगे। इसके बाद अगली सुबह सात बजे तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। वही सैलून, नाई की दुकान, स्पा सेंटर व पार्लर में एक वक्त में अधिकतम पांच लोग ही उपस्थित रहेंगे। इसमें तीन ग्राहक और दो स्टाफ को ही अनुमति रहेगी। साथ ही एक व्यक्ति को सेवा देने के बाद सभी उपकरण सैनिटाइज किए जाएंगे।। रविवार को डेयरी, फल-सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर ही खोले जा सकेंगे। यानी रविवार को राशन के साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुओं से संबंधित प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।। रेस्तरांओं को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ ग्राहकों को होम डिलीवरी के माध्यम से सेवाएं दी जा सकेंगी।