उत्तरकाशी,रुड़की में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। देवभूमि में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है ओर हर दिन संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। राहत वाली बात यह भी है कि संक्रमित लोग अस्पतालों से स्वास्थ्य होकर घर लौट रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमित लोग सबसे अधिक मिले थे। मंगलवार देर रात को उत्तरकाशी और रुड़की में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उत्तरकाशी के जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह 16 मई को दिल्ली से उतराखण्ड पहुँचा था। जांच में उसमे कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसे आइसोलेट कर दिया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना का दूसरा मामला शिक्षा नगरी रुड़की से मिला है । यहाँ के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक पिछले दिनों मुंबई से रुड़की लौटा था। जानकारी के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब 113 हो गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।