इस बार स्थानांतरण सत्र हुआ शून्य

देहरादून। Covid 19 महामारी की वजह से पूरे प्रदेश में वार्षिक स्थानांतरण सत्र शून्य घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते पूरे वर्ष प्रदेश के किसी भी विभाग में कोई तबादला नही होगा। इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि लोकडाउन के चलते पूरे अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और कोरोना महामारी घोषित है, ऐसे दशा में कार्मिकों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करने से संक्रमण फैलने की आशंका बने रहेगी। इसलिए Covid 19 महामारी की वजह से वार्षिक स्थानांतरण सत्र शून्य घोषित कर दिया गया है।