25 से जॉलीग्रांट से उड़ान भरेंगे ‘विमान’ !

देहरादून। लंबे अंतराल के बाद 25 मई यानि सोमवार से हवाई सेवाएँ शुरू हो रही है, लंबे अंतराल के बाद देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से भी उड़ाने शुरू होने की पूरी संभावना है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने घरेलू हवाई सेवा 25 मई से शुरू करने की घोषणा की है। यदि ठीकठाक रहा और यदि निर्धारित तिथि पर घरेलू विमान सेवाएं शुरू होती हैं तो देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को घोषणा की कि 25 मई से आंशिक रूप से कुछ घरेलू उड़ानों को शुरू किया जा सकता है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इसके बारे में सभी तैयारियां करने को कहा गया है। इसके लिए विमानन मंत्रालय अलग से निर्देश जारी करेगा।