कल से विक्रम, ऑटो बस चलेंगे
देहरादून। लगभग दो माह बाद सडकों पर कल से ई रिक्शा, ऑटो, बस दिखाई देंगे। यात्रा करने वाले को मास्क पहनना जरूरी होगा। लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से सार्वजनिक वाहन सेवा प्रणाली को इजाजत मिल गई है। सचिव परिवहन के जारी आदेश में कहा गया है कि हर यात्रा शुरू करने से पूर्व एवं समाप्ति के बाद वाहनों का सेनिटाइजिंग करना अनिवार्य होगा। वाहन के चालक एवं परिचालक को मास्क के साथ ही ग्लब्स पहनना भी जरूरी होगा, अगर ऐसा नही पाया गया तो कार्रवाई होगी। यात्रा के दौरान वाहन में बीड़ी, गुटका, तम्बाकू व शराब का सेवन व थूकना दंडनीय अपराध होगा। वाहन में यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना ज़रूरी होगा। यात्रा के दौरान वाहन सिर्फ स्टॉपेज पर ही रोकी जाएगी, अगर कोई चालक इस नियम का पालन नहीं करता है तो, कार्रवाई की ज़ायगी।
आदेश में कहा गया है कि ई रिक्शा, विक्रम, टेक्सी कैब में चालक समेत तीन सवारी ही यात्रा कर सकते हैं। मैक्सी कैब में चालक समेत 4 लोग ही यात्रा कर सकेंगे ऑटो में में चालक समेेत 2 यात्री बैठेंगेबस, मिनी बस में पंजीयन पुस्तिका में अनुमत सीट क्षमता का 50 फीसद सीटों की गणना करते समय आधी सीट को छोड़ दिया जाएगा। ईएसएस दौरान कोई भी सवारी स्टैंड होकर यात्रा नही करेगी।