शर्मनाक : नौ वर्षीय बालिका से दुराचार
रुद्रपुर। शक्तिफार्म क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां बंगाली मूल के एक अधेड़ ने कक्षा दो में पढ़ने वाली नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने करने का मामला प्रकाश में आया है। पहले पीड़िता के परिवार व समाज के कुछ लोगों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया। लेकिन बच्ची के अस्पताल पहुंचने पर मामला खुल गया। बाद में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
शक्तिफार्म के एक गांव निवासी शंकर विश्वास पुत्र सतीश विश्वास पड़ोस में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर म ले गया और उसके साथ दुराचार किया। बच्ची ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने माामले जानकारी होने पर आरोपित की पिटाई कर दी। इस पर आरोपित ने सार्वजनिक तौर पर समाज और बच्ची के परिजनों से माफी मांगी। परिजनों ने भी लोकलाज के डर से पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की। किंतु शुक्रवार सुबह बच्ची को दर्द होने पर उसको शक्तिफार्म सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुलिस को दी। इसके आद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।