सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की एकमात्र दवा : डॉ शर्मा

क्षय रोग के मरीजों को किया न्यूट्रिशन वितरित, कोरना से बचाव की दी जानकारी
ऋषिकेश। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में क्षय रोग के मरीजों को टीवी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा न्यूट्रिशन वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी रोगियों को कोराना से बचाव की जानकारी दी गई। शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में क्षय रोग के मरीजों को पोष्टिक आहार के तहत टीबी एसोसिएशन आफ उत्तराखंड द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हार्लेक्स, चने की दाल, प्रोटीन पाउडर के साथ ही अन्य सामग्री वितरित की गई। जिसका लाभ मरीजों को मिल सके। इस अवसर पर डॉ बीएम शर्मा ने सभी मरीजों को समय पर दवाइयां लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है यह बीमारी नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करने से स्वत: खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो किट आपको दी जा रही है इसका आप लोग नियमित रूप से सेवन करें। जिससे इसका लाभ आपको व आपके शरीर को मिल सके। उन्होंने कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए मरीजों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि एकमात्र सोशल डिस्टेंसिंग ही इस बीमारी की दवा है। इस अवसर पर लंकेश भट्ट, मुकेश रावत, पूनम किमोथी व देशराज आदि मौजूद थे।