कोरोना संक्रमित महिला की मौत

 देहरादून। शुक्रवार को एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। महिला उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर से  एम्स में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थी एवं कोरोना संक्रमित थी। कोरोना से प्रदेश में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी ही। वही चंपावत जिले में में एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चंपावत में इससे पहले एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया था और चंपावत ग्रीन जोन में था।  सातों को चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रही है। वहीं हरिद्वार से दो नए और ऋषिकेश स्थित बैराज कॉलोनी की गर्भवती महिला, जिसकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई थी उनके पति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है।   संक्रमितों की संंख्या अब 163 हो गई है। वही शुक्रवार देर शाम एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। महिला उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर से  एम्स में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थी एवं कोरोना संक्रमित थी। महिला के कैंसर का इलाज लंबे समय से एम्स ऋषिकेश में चल रहा था और 19 मई को महिला का कोविड-19 सैंपल लिया गया और 20 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।इसके बाद उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *