लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोग
देहरादून । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसको फैलने से रोकेन लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन को पालन करवाने में जिला प्रशासन और पुलिस काफी गंभीर है और सख्ती से दिन रात काम कर रहा है। इसी कड़ी में लॉकडाउन और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन लोग आपदा अधियनम एक्ट को हल्के में लेकर लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।
राजधानी में छात्र और युवा लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और आपदा अधियनम एक्ट को हल्के में ले रहे हैं। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने बताया कि छात्रों को इस एक्ट के कारण आगे पढ़ाई के लिए दाखिला लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही युवाओं को नौकरी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस एक्ट की जमानत केवल हाईकोर्ट से होगी। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने युवाओं और छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपदा एक्ट बहुत ही सख्त है। इस समय जितने भी लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। खासकर युवा या फिर छात्र जिनका अभी कैरियर है ऐसे लोगों को विशेष रूप से सभी नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि कोई भी केस किसी के खिलाफ दर्ज होता है तो भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।