चौंदकोट मेरु सिदु सैणु एलबम के ‘हीरो’ जयपाल नेगी का निधन

देहरादून। हिलीवुड के सुुपर हिट कलाकार , वरिष्ठ रंगकर्मी जयपाल नेगी का  रविवार सुबह  अचानक निधन हो गया। वह लगभग 37 साल के थे। उसकेे निधन पर कलाकारों और उनके प्रसंशकों में दुख की लहर है।  जयपाल नेगी मूल रूप से पौड़ी  जनपद के पोखड़ा ब्लाक के कोलागाड पट्टी के ग्राम पनिया के रहने वाले  के रहने वाले  थे।  वर्तमान में उनका परिवार वर्तमान में दिल्ली के बुराड़ी में रहता है।  उनकी पत्नी  कोमल राना नेगी भी हिलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। परिजनों के मुताबिक वह शुगर की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें टाइफाइड की शिकायत हुई थी।

रविवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। परिजन  उन्हें एम्बुलेंस से राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। निगम वार्ड घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नेगी “पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की..” जैसे गानों  समेत सैकड़ों एलबम में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। यह भी एक संयोग ही है कि पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की हिट एल्बम की नायिका रीना रावत का भी कुछ माह पूर्व  दिल का दौरा पड़ने से निधन हो चुका है। इसके अलावा नेगी ने  माया कु रोग,  छुमा छलाया, छोरा छापर, मेरी बोज़ी, चौदकोट मेरु सिदू सैनू समेत कई यलबम में भी काम किया है।  पत्नी करिश्मा नेगी भी बेहतरीन कलाकार हैं। परिवार में, माता, पिता,   पत्नी 12 वर्षीय बेटी और 8 साल का बेटा है। उनके निधन पर उत्तराखंड फ़िल्म जगत के कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

  •   जसपाल नेगी के असमय निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।  वह युवा कलाकार थे।उन्होंने मेरे कई एलबम में अभिनय किया । उनका और  मेरे बीच विगत 25 सालों से सम्बन्ध था। वह  बहुत शानदार कलाकार , होने के साथ ही नेक दिल हंसमुख इंसान थे। देेेश विदेश में उनके बहुत प्रशंसक हैं। उत्तराखण्ड की संस्कृति को देश, विदेश में पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।
  • लोकगायक
  • रज्जू बिष्ट

 

  • जसपाल नेगी जी  हमारे सीनियर कलाकार थे। वह एक बेहतरीन कलाकार व इंसान थे । मैं उनकी अदाकारी का दीवाना था। उनके निधन से स्तब्ध  हूँ।
  • गणेश लसियाल।
  •  गढ़वाली लोक गायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *