183 लोगों को 7 बसों से उनके घर भेजा
देहरादून। जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 183 व्यक्तियों को 7 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें नैनीताल के 3, पिथौरागढ के 23, अल्मोड़ा के 11, बागेश्वर के 7, चम्पावत के 13, उधमसिंह नगर के 8, हरिद्वार के 7, टिहरी के 100, पौड़ी के 8, उत्तरकाशी के 3 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। जनपद देहरादून से मुज्फ्फरनगर उत्तप्रदेश के 269 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त 10 बसों के माध्यम से तथा हिमाचल प्रदेश के 2 व्यक्तियों को टैक्सी के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा गया।