अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जनमंच टुडे। कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ हुएवमहिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही लगातार पुलिस गश्त रखने की बात कही। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों में सुधार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने सुखरो पुल के मरमत्तीकरण कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों को दी गई समय सीमा पर पूर्ण करें इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के लिए कहा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को बढ़ते डेंगू के मामलो को देखते हुए प्रत्येक वार्ड की गली-गली तक छिड़काव एवं फॉगिंग लगातार प्रक्रिया में करते रहने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करने एवं बिना रॉयल्टी के खनन न करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि मरीजों को वक्त पर प्रॉपर इलाज दिया जाए एवं किसी भी मेडिकल सुविधा से वंचित न रखा जाए साथ ही हिदायत दी कि आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत ना मिले।