युवक ने किया रिश्ते का खून

जनमंच टुडे। चम्पावत। चम्पावत जिले में बकरी के खेत में घूसने को लेकर हुई कहासुनी में भतीजे ने चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा कलीगांव में एक युवक भुवन राय (34) ने अपनी चाची लीलावती (80) से बकरियों को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गम्भीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया । बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में गाय, बछियों को बांधने को लेकर आए दिनों विवाद होता रहता था। 13 अक्टूबर को लीलावती की बकरियां भुवन राय के खेत में चली गई थी। बताया जा रहा है कि भुवन राय ने अपनी चाची लीलावती पर कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया था।