मातम में बदली खुशियां, हादसे में दम्पति की मौत

जनमंच टुडे। रुद्रपुर। उधमसिंहनगर में  एक बेलगाम तेजरफ्तार कर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति, पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी उनका सात वर्षीय बच्चा घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाली कार की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद नानकमत्ता थाना क्षेत्र  में धर्मेंद्र राणा व उसकी पत्नी विद्या देवी अपने सात वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से दीपावली मनाने अपने गांव नवादिया जा रहे थे। इस दौरान एक तेज़ रफ़्तार बेलगाम  मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका सात वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार वैन चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *