कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना से संक्रमित
मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चौहान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चौहान वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र देश मे कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ जहां अबतक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज भी महाराष्ट्र में 3041 नए कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए हैं। इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।