न्याय के लिए चार साल से भटक रहा युवक

जनमंच टुडे। कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक मुस्लिम युवक हिंदू विवाहिता महिला को लेकर फरार हो गया। पीड़ित विगत 4 सालों से न्याय के लिए भटकता रहा, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। आखिरकर थकहार कर युवक ने मीडिया की शरण ली, जिसके बाद पुलिस कोटद्वार पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वही बताया जा रहा है कि एक हिंदूवादी नेता ने पीड़ित को न्याय दिलाने के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के गुराड तल्ला का रहने वाला सुनील नामक युवक खाड़ी देश ओमान में नौकरी करता है। बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर मिले यह सोंच कर उसने पत्नी और दो बच्चों को गांव से कोटद्वार शिफ्ट कर दिया और गौनियाल मार्केट के पास मकान किराए पर लिया। जब वह विदेश में नौकरी कर रहा था। इस दौरान उनकी पत्नी का संपर्क गाडीघाट में रहने वाले बिजनौर निवासी जावेद से हो गया। जब वह वापस आया तो उसको पत्नी की करतूत का पता चला और पत्नी को समाज, बच्चों के भविष्य के साथ ही परिवार का वास्ता देकर समझाया। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला लेकिन उसकी पत्नी एक दिन जावेद के साथ फरार हो गई। पीड़ित का कहना है कि विदेश में नौकरी करते हुए उसने कोटद्वार में पत्नी के नाम पर लाखों की जमीन और स्कूटी ली थी। पीड़ित का कहना है कि जाते समय वो संपत्ति के पेपर्स भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित ने पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है ।