जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरे सिर्फ दो फ्लाइट
देहरादून। देशभर में सोमवार से हवाई सफर को खोलने के निर्णय के बाबजूद अचानक 82 घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया गया। वही जॉली ग्रांट दिन एयरपोर्ट पर दिल्ली से दो फ्लाइटों ने लैंडिंग की और 39 यात्री पहुँचे और पंतनगर से 3 यात्री देहरादून पहुंचे। सोमवार सुबह दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट 7: 15 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैैंड हुई।इसमे मात्र तीन यात्री थे। इसके बाद 10: 45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से 36 यात्री देहरादून आए, जबकि 10: 15 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पंतनगर से 3 यात्री पहुंचे. इसके अलावा मुंबई से आने और यहां से जाने वाली दोनों फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन किया गया.