बहुत हो गई मस्ती, अब खुलने वाले हैं स्कूलें

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही ज़ोन के आधार पर स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार पहले ग्रीन और ओरेंज जोन में स्कूलों को खोला जाए, जिसके तहत पहले बड़े बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। वही आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई वन लाइन चलेगी।
खबरों के अनुसार सभी स्कूलें जुलाई माह में खुल सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पहले 30 प्रतिशत उपस्थिति ही सुनिश्चित की जाएगी। छात्रों व शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को गाइडलाइन्स फॉलो करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, क्योंकि सरकार भी बच्चों की पढाई को लेकर चिंतित है और उसकी मंशा हर शुरक्षात्मक उपाय अपना कर बच्चों का शुरक्षित माहौल मे शिक्षण कराने की योजना है।