हाथी के हमले में एक की मौत
ऋषिकेश । चीला रेंज में एक सख्स को हाथी ने कुचल दिया। परिजन उन्हें उन्हें अस्पताल ले कर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार चीला कालोनी के पीछे एक शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके का मुयायना किया तो शख्स के हाथी के हमले में मौत होने की बात सामने आया। मृतक की पहचान प्रेम बहादुर(66) पुत्र बल बहादुर निवासी चीला कालोनी के रूप में हुई है। सम्भवतः बुजुर्ग लघुशंका के लिए गके होंगे तभी हाथी ने हमला कर दिया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज़ दिया है।