9 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। देवभूमि में कोरो आ तेज़ी से पैर पसार रहा है और इससे संक्रमितों की संख्या में हेर दिन इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 52 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9 बजे जारी विशेष हेल्थ बुलेटिन में हरिद्वार जिले में एक और नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है। इस नए कोरोना संक्रमित के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 401 पहुँच गया है। राज को जारी हेल्थ बुलेटिन में 9 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉज़िटिव आए है। यह बच्चा 9 वर्ष का है ओर उसकी ट्रेवल हिस्ट्री में वह ट्रेन द्वारा मुंबई से हरिद्वार आया है।
वही अब तक कुल 64 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।