एक तो ‘चोरी’, ऊपर से ‘सीनाजोरी’

प्रवासी कर रहे नियमों की अवहेलना,
नियमों की अवहेलना गांववासियों पर पड़ सकती है भारी
देहरादून। कोरोना का प्रकोप देवभूमि में लगातार बढ़ रहे हैं, इससे प्रशासन के साथ ही ग्रामीण भी सकते में है। गाँव , कस्बों में लोगों को इस बीमारी से दूर रखा जाए इसे लेकर राजस्व पुलिस, जिला प्रशासन दिन रात एक किए हुए है, लेकिन कुछ लोग प्रशासन की बातों को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं और लॉकडाउन व होम क्वारन्टाइन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। शासन, प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर रहे कुुुछ प्रवासियों की यह हरकत गांव के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी का ऐसा ही मामला जनपद पौड़ी के थैलीसैंण ब्लॉक के कपरोली ग्राम में हुआ। उपजिलाधिकारी व राजस्व पुलिस लॉकडाउन व होम क्वारन्टाइन की नियम के अवहेलना की सूचना पर गांव पहुँचे और जो लोग होम होम क्वारन्टाइन है उनको नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। एसडीएम के आदेश सुनते ही होम क्वारन्टाइन हुए बाहर से आए लोग बातों को समझने के बजाए ये उपजिलाधिकारी व राजस्व पुलिस से गाली गलौज करने लगे और राजस्व पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। दरअसल उपजिलाधिकारी थैलीसैण रविन्द्र बिष्ट को शिकायत मिली थी कि ग्राम कपरोली में
लोग लॉकडाउन व होम क्वारन्टाइन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी व राजस्य पुलिस ग्राम कपरोली गए थे,जहां होम क्वारन्टाइन हुए बाहर से आए लोग उनसे गाली गलौज करने लगे। थलीसैंण पुलिस ने होम क्वारन्टाइन का पालन न करने व उपजिलाधिकारी थलीसैंण के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने, क्वारन्टाइन सेन्टर के बाहर राजस्व पुलिस टीम पर पथराव व गाली ग्लौज करने के मामले में ग्राम कपरोली के रोशन सिंह पुत्र नारायण सिंह, नन्दन सिंह पुत्र रेवत सिंह, राकेश पुत्र अमर सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर लिया गया है।