विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का समापन

जनमंच टुडे/ पौड़ी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ सरल एवं प्रभावी विधिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वावधान में पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाया गया। अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के plv , जिला प्रशासन, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री के सहयोग से जन जन तक पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से रूबरू करवाया गया। इस अभियान के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल में 25 से अधिक टीमें गठित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर, घर तक पहुंचकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान जनमानस को कानूनी जानकारी दी गयी । इस अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के द्वारा शिविर, बहुउद्देशीय शिविर आदि लगवा कर आम जनमानस की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान भी करवाया गया। अभियान के समापन के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल रवि प्रकाश, सीनियर सिविल जज/ सचिव अकरम अली ने न्यायालय परिसर में अभियान के तहत किये गए कार्यों की प्रदर्शनी लगवाई गई ।