जीवन में ताजगी और उत्साह भरते हैं मेले : मुख्यमंत्री

गौचर। राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर का ईष्ट देवता रावल की पूजा अर्चना और जनजजाति महिलाओं के गीतों की मधुर धुन के साथ शानदार आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ कर ऐतिहासिक गौचर मेला मैदान को मिनी स्टेडियम के रू प में विकसित करने और मेला संचालन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।
सोमवार को गौचर में 70 वें मेले के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकषर्क स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। कहा कि यह विशिष्ट और ऐतिहासिक मेला राज्य के प्रमुख मेलों में सुमार है। उनका कहना था कि मेले हमारे जीवन में इंद्रधनुषी रंगों की तरह हैं और जीवन में ताजगी और उत्साह भर देते हैं। प्राचीन समय में जब संचार और परिवहन की कोई ऐसी सुविधाएं नहीं थी तो मेलों ने सामाजिक ताने बाने को बुनने में बहुत मदद की और लोगों का सामाजिक और व्यावहारिक दायरा बढ़ाया। उत्तराखंड में अधिकतर मेले सांस्कृतिक मेल मिलाप के माध्यम रहे हैं। इनमें गौचर मेले का खास महत्व है। गौचर मेला सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण तो रखता ही है अपितु व्यापारिक अवसरों को भी बढ़ाता है। मेले में प्रदर्शित झांकियों ने उत्तराखंड की विशिष्ट एवं बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाना है और इसके लिए औद्योगिक विकास का महत्व सर्वाधिक है। औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना जरू री है। इसी के चलते रोड़ कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी तथा ऊ र्जा आदि क्षेत्रों पर सरकार का जोर है। पर्यटन की तो किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके चलते उत्तराखंड में पर्यटन राज्य की लाइफलाइन बन गया है। डबल इंजन सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने से इसका लाभ उत्तराखंड की आर्थिकी को मिलेगा। चारधाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण तथा रोप वे परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जोर पकड़ रही हैं। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने गौचर मेले का शुभांरभ करने पर मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन कर क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए मांग पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *