पौड़ी में आज मिले 14 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। पौड़ी  में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। बुधवार तक जनपद में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 24 हो गई है, कोरोना  संक्रमण के मामले बढ़ने से लोगों ने बाजारों के रुख करना कम कर दिया है। वही  प्रशासन ने पाबौ  ब्लाक के पीपली और  एकेश्वर के सतपाली को सील कर दिया गया है। पीपली गांव में होम क्वारंटाइन में एक युवक की मौत हो गई थी।  जांच में युवक की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई थी। जबकि सतपाली गांव निवासी एक 70 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट भी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में उनके निवास स्थान के आस-पास के क्षेत्र को कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम  के लिए सील कर दिया है। सतपाली  का वह हिस्सा  पूरब दिशा में संतूधार, किर्खू मोटर मार्ग, पश्चिम दिशा में नाप खेतों के ऊपर पित्रधार, उत्तर दिशा में  चमाली, थापला की मिलानी सीमा तक, दक्षिण दिशा में ग्राम कमेडी व सतपाली की मिलानी सीमारौली तक एवं स्थानीय बाजार तौलीसैंण के सम्पूर्ण क्षेत्र को कण्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।

 


डीएम ने कहा कि  उक्त क्षेत्र में पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा तथा सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। उक्त क्षेत्रान्तर्गत आवश्यकतानुसार मार्गो पर बैरिकेटगिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा किया जायेगा। उक्त क्षेत्रान्तर्गत सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय बैंक पूर्णत: बंद रहेगें। कण्टेन्मेंट जोन के निवासियों के मध्य आरोग्य सेतु ऐप का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जायेगा। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु घर के निकट स्थापित दुकान से सामग्री क्रय करने की अनुमति होगी। जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी उक्त क्षेत्र में मोबाईल वैन के माध्यम से दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। उपरोक्त क्षेत्रान्तर्गत अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण महसूस होते हो तो वह तत्काल हेल्पलाइन नंबर 01368-222213 एवं 01368-222086 पर सूचना उपलब्ध करा दें ताकि तुरन्त चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी जा सकें।

 

 

वही इलाके का सबसे बड़ा मार्केट एकेश्वर, नौगावखाल, को दुकानदारों ने बन्द कर दिया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके, एकेश्वर मार्केट पूरी तरह से बन्द है और सड़क विरान पड़ी हुई है। वही जनपद में पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 हो चुकी है इनमें से 6 लोग पौड़ी के एक होटल में क्वॉरेंटाइन थे। वहीं छह लोग जिला अस्पताल पौड़ी में थे। साथ ही एक व्यक्ति दुगड्डा और एक व्यक्ति यमकेश्वर में पॉजिटिव मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की ओर से बताया गया है कि आज 14 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बहुखंडी ने बताया कि  बुुुधवार को पौड़ी में 14 नए मामले आए हैं जिसके बाद संख्या 24 हो चुकी है यह सभी लोग महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले ही पौड़ी आये थे। वहीं लगातार बढ़ रही संख्या के बाद जनपद में दहशत का माहौल  है हालांकि जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इन सभी लोगों को सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन किया गया था और इन पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *