मटन 600 तो चिकन 280 के पार
नैनीताल। लॉक डाउन के दौरान जहां कोरोना विषाणु के संक्रमण की अफवाहों के बीच देश में चिकन का कारोबार को बेहद नुकसान हुआ था और कई जगह तो चिकन के दाम बहुत सस्ते हो गए थे। कई पॉल्ट्री फार्म स्वामियों द्वारा मुर्गी के बच्चे मारने या जंगल में छोड़े जाने की भी खबरें आई थीं। इसके उलट अब चिकन व मटन की मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने से चिकन और मटन के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो गई हैं। नैनीताल में बुधवार को चिकन के दाम 280 एवं मटन 600 रुपए प्रति किग्रा पर बिका। नगर के चिकन व्यवसायी मनीष कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मुर्गी के बच्चों को मार दिये जाने जैसे कारणों से अब बाजार में चिकन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आपूर्ति कम हो गई है, और खपत बढ़ गई है। जिस कारण कीमतें बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि अंडा 120 रुपए क्रेट बिक रहा है। अभी मटन चिकन के भाव मे अधिक उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।