एसोसिएशन की मजबूती के लिए सब को साथ लेकर संघर्ष किया जायेगा : सिंह

लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे। ऊखीमठ। मिनिस्टियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग जनपद रूद्रप्रयाग शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें। अधिवेशन में सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ सहायक निर्माण खण्ड लोक निर्माण गुप्तकाशी भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशासनिक अधिकारी निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ राकेश सिंह बिष्ट को निर्विरोध चुना गया। शेष कार्यकारिणी को पूर्व की भांति यथावत रखा गया । नव नियुक्त अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उनका निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी व समर्पित भावना से किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मजबूती के लिए सब को साथ लेकर संघर्ष किया जायेगा। महामंत्री नारायण दत्त जुयाल ने कहा कि एसोसिएशन की एकता के लिए सभी को आगे आना होगा तथा एसोसिएशन की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र उनियाल ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि माना गया है इसलिए एसोसिएशन के किसी भी फैसले लेने से पूर्व सभी पदाधिकारियों के विचारों से रूबरू होना अनिवार्य होगा! नव नियुक्त कोषाध्यक्ष राकेश सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसोसिएशन की हर समस्या के लिए सभी को पहल करनी होगी। आय व्यय निरीक्षक महेन्द्र सिंह बजवाल ने कहा कि एसोसिएशन के किसी भी कार्यक्रम में सभी को कर्तव्यनिष्ठता व समर्पित भावना से कार्य करना होगा! इस मौके पर कमल सिंह राणा,बलराम मनुणी, सयन सिंह,दिगपाल सिंह राणा,अनूप नौटियाल,अंकित बिष्ट,संजय सिंह,रणवीर सिंह पंवार,गुमान सिंह,आशीष सिंह,भूपेंद्र सिंह सहित ऐसोसिएशन के तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।