क्वारंटीन किए गए युवक की मौत

देहरादिन । गुरुवार को देहरादून में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। निरंजनपुर मंडी के तीन और आढ़ती की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इनकी निजी लैब में जांच कराई गई थी। वहीं, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती रूद्रप्रयाग निवासी युवक की भी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 483 पहुंच गई है। इनमें से 81 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। 395 मरीज अभी भर्ती हैं। तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वही देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक में क्वारंटीन किए गए एक युवक की  बुधवार रात को मौत हो गई है। वहीं रामनगर के मोहल्ला दुर्गापुरी में 32 वर्षीय एक कोरोना पीड़ित की मौत होने की भी सूचना है। बताया गया है कि यह व्यक्ति पिछले लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित था और दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल में 29 जनवरी से भर्ती था। वह 25 मई को  दिल्ली से  अपने घर रामनगर पहुँचा था और 26 मई को उसका कोरोना  नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह कोरोना पॉजिटिव आई। इधर उसकी मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *