हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत

जनमंच टुडे।गोपेश्वर। चमोली जिले के गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर त्रिशूला के पास एक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पोखरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकाला। जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार आज सुबह त्रिशूला से देवखाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार अनिल सेमवाल निवासी छेमी और संजय गणाई जोशीमठ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला।