गुलदार ने ली मासूम की जान

जनमंच टुडे। पौड़ी। जिले के पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में खेलकर घर लौट रहे पांच वर्षीय बालक को पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने निवाला बना लिया। गुलदार के धमक से लोगों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने या फिर पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाने की वनविभाग से मांग की है। जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में पांच वर्षीय पीयूष खेलकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाये गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बालक को छोड़कर भाग गया।हमले में मासूम की मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना तुरंत पाबौ चौकी को दी । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा।