बोल्डर की चपेट में आया मिनी ट्रक, चालक-परिचालक की मौत

जनमंच टुडे। पिथौरागढ़। जिले के धारचूला तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाडी से अचानक बोल्डर गिरने से एक मिनी ट्रक चालक और उसके सहकर्मी की मौेत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार धारचूला से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे मिनी ट्रक पर तहसील मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर कालिका के घौचा नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर आ गिरा और वह मिनी ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए चालक और परिचालक पर जा गिरा। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बोल्डर को हटाकर दोनों शवों को बाहर निकाला। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान चालक अमित खर्कवाल(30) पुत्र धर्मानंद खर्कवाल निवासी ग्राम खर्क चंपावत और परिचालक दीपक पाठक (21)पुत्र प्रकाश पाठक निवासी दशौली पिथौरागढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।