गुलदार के हमले में 11 वर्षीय बालक की मौत

जनमंच टुडे। अल्मोड़ा। जिले में आज देर शाम को एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहे 11 वर्षीय बालक को गुलदार को मार डाला। गुलदार के धमक से लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर धौलादेवी ब्लाक के क्वैराली गांव निवासी रमेश सिंह का 11 वर्षीय पुत्र आरव अपने घर पर टीवी देखने के लिए दूसरे कमरे में जाने के लिए निकला। जैसे ही वह आंगन में उतरा वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उसे दबोच लिया और जंगल की ओर भाग गया। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन तुरंत घर से बाहर निकले और शोर मचाया। साथ ही गुलदार के पीछे जंगल की ओर दौड़े। ग्रामीण भी शोर सुन तुरंत गुलदार के पीछे भागे। लोगों की धमक पर गुलदार बच्चे को छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। गुलदार के गांव में धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार गुलदार गांव में दस्तक दे चुका है। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरव प्राथमिक स्कूल नैनी में कक्षा 5 में पढ़ता था।