चूहे की हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

जनमंच टुडे, डेस्क। एक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चूहे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उप्र के बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा शहर के पनवाड़ी बिजली घर के पास से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर वह मौके पर गए तो एक युवक ने चूहे की पूंछ पर पत्थर बांध रखी थी और वह चूहे को नाले में डुबा रहा था फिर बाहर निकाल रहा था। उन्होंने युवक से ऐसा करने से मना किया। इसके बाद युवक ने पत्थर समेत चूहे को नाले में फेंक दिया । उन्होंने युवक से नाले से चूहे को बाहर निकालने का आग्रह किया लेकिन वह उनसे लड़ने लगा। इसके बाद वह नाले में गए और चूहे को बाहर निकाला लेकिन कुछ समय बाद चूहे की मौत हो गई। इसके बाद प्यूपिल ऑफ एनिमल के अध्यक्ष कोतवाली पहुँचे और युवक की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे चूहे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।