स्थानीय लोगों की आर्थिकी कैसे मजबूत बने इस पर कार्य करें अधिकारी : डॉ रावत

जनमंच टुडे। हल्द्वानी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सर्किट हाउस, काठगोदाम में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए नई योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ धन सिंह ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को सरकारी कार्यों के इतर हटकर अभिनव कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को सशक्त करने के लिए अलग से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे स्थानीय मांग व आवश्यकता के अनुसार कार्य कर विकास को गति दी जा सके। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व फ्लोरेंस नाइटन्गेल प्राप्त नर्सिंग ऑफिसर शशिकला पांडेय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कौस्तुभ चन्द्र जोशी को सम्मानित किया।
बैठक में मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी, नैनीताल को जनपद के प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने, पूर्व में जिले में प्राथमिक शिक्षा में प्रोन्नति समायोजन व अन्य आधार पर हुए नियम विरुद्ध तबादलों को तत्काल निरस्त करते हुए मूल विद्यालयों में ही प्रोन्नत व अन्य शिक्षकों को तैनाती देने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क इन्सुलिन के इंजेक्शन दिए जा रहे है। सीएमओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिमाह मरीजों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अनुश्रवण के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊँ मण्डल के अंर्तगत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा में क्रोकोडाइल इको पार्क, उधमसिंह नगर में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु ई चौपाल समाधान योजना, अल्मोड़ा के इनक्यूबशन सेंटर में कैमोमाइल टी आदि कार्य किये जा रहे है। बैठक में वन विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न करने पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।