अपनों ने ही किया अपने का ‘क़त्ल’

रुद्रपुर। छह दिन पहले हुई सुनयना की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति और बड़ी बहन को गिरफ्तार किया है। सुनयना को उसके ही पति ने गला दबाकर मार डाला था। वहीं हत्या की साजिश रचने में उसकी बड़ी बहन बबीता ने भी साथ दिया था।एएसपी राजेश भट्ट ने बृहस्पतिवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को ग्राम फिरोजपुर से सटे जंगल में एक महिला का शव मिला था। मंगलवार को विजय नगर, नई बस्ती निवासी बबीता पत्नी शंभू गिरी ने शव की शिनाख्त अपनी छोटी बहन दढ़ियाल रोड, निवासी सुनयना पत्नी बंटी यादव के रूप में की। कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद कराये गये पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। इस पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सुनयना और उसका पति बंटी पैदल रामनगर रोड पर जाते दिखे थे। दोनों को फिरोजपुर गांव में भी देखा गया था। इस पर पुलिस ने पूछताछ के लिये बंटी और बबीता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि बंटी और बबीता का प्रेम प्रसंग है। इस पर बबीता ने बंटी से सुनैना की हत्या कराई। पुलिस ने बंटी की निशानदेही पर सुनयना के कपड़ों का थैला, चप्पल और मास्क बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।