खेल महाकुंभ के जरिए खिलाड़ियों की प्रतिभा को जा रहा तराशा : तोलिया

जनमंच टुडे। हल्द्वानी । जिलास्तरीय खेल महाकुंभ 2022 बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत बेला तोलिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि 9 दिन तक चलने वाले खेल महाकुंभ के जरिए बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है।
ब्लॉक प्रमुख्य रूपा देवी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेले।उन्होंने कहा कि खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, ने बताया कि जनपद स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यस्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। वहां भी बेहद प्रदर्शन करने पर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर महिला मंगल दल जग्गी बंगर हल्दूचौड की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।