गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला

गोपेश्वर। चमोली जिले के नारायणबगड़ में गुलदार ने एक चार साल के मासूम को निवाला बनाया लिया । जानकारी के अनुुुसार ब्लाक नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत त्यूला में बीती रात को करीब 8 बजे नेपाली मूल के प्रेम बहादुर के 4 वर्षीय बच्चे रमेश आंगन में था, इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उसको झपट लिया। परिजन कुछ समझ पाते वह बालक को लेकर जंगल की ओर भाग गया। शोरगुल मचाने पर गाँव के लोग उस ओर दौड़ पड़े जिस ओर गुलदार गया था। घटना के बाद ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे रहे। इस दौरान ग्रामीणों को केवल बच्चे का सिर मिला। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है।