माल्टा का समर्थन मूल्य घोषित

जनमंच टुडे। देहरादून। राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए माल्टा और पहाडी नींबू (लिम्बा, गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। ’’सी’’ ग्रेड माल्टा का मूल्य आठ रूपये जबकि पहाड़ी नींबू पांच रुपये प्रति किलोग्राम घोषित किया है। उद्यान विभाग द्वारा माल्टा एवं पहाडी नींबू के उर्पाजन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह योजना उद्यान कार्ड धारकों के लिये होगी। ठेकेदार व बिचौलिये इस योजना में शामिल नहीं होंगे। माल्टा एवं पहाड़ी नीबू का क्रय 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। उत्पादकों को घोषित समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य अगर कहीं प्राप्त होता है तो वे अपनी फसल अन्य जगह बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। साथ ही फल कटे, सडे, गले नहीं होने चाहिए। उद्यान विभाग इन फलों को राज्य में स्थापित मण्डियों सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की प्रसंस्करण इकाईयों को विक्रय किया जाएगा। यदि समर्थन मूल्य या इससे अधिक मूल्य स्थानीय बाजारों में प्राप्त होता है तो इसे नीलामी द्वारा पहली प्राथमिकता पर विक्रय किया जायेगा। फल उत्पादकों को भुगतान एकाउन्ट पेई चैक तथा आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।