मातम में बदली बरात की खुशियां, 4 की मौत

जनमंच टुडे।अल्मोड़ा। बागेश्वर।  जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के जमराड़ी के नौगांव- बखरिया  मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर लोगों को अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से   पिथौरागढ़ के बेरीनाग  बरात गयी थी। आज सुबह बरात   में शामिल दुल्हन को लेकर लौट रही बरात में शामिल एक अल्टो कार संख्या यूके18एच/ 6578 काफलीगैर रोड पर  जैसे ही नौगांव- बखरिया के पास पहुंची चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और  कार अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में लुढ़क गई। राहगीरों ने तुरंत दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने  तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही प्रशासन को मामले की जानकारी दी। हादसे में कार सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बच्चे सिंह (65) निवासी मटेला काफलीगैर, दूल्हे की भाभी अनीता (35) पत्नी मंगल सिंह, दूल्हे की बहन सीमा (36) पत्नी जगदीश भाकुनी, निवासी डोटियाल गांव, ताकुला और दूल्हे का भतीजा समर (10 ) पुत्र मंगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि कार चला रहा दूल्हे का बड़ा भाई मंगल सिंह (36) पुत्र जयंत सिंह निवासी मटेला, काफलीगैर, अक्षिता रौतेला (7) पुत्री मंगल सिंह, योगिता (8) पुत्री जगदीश सिंह, निवासी डोटियाल गांव ताकुला गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर राहत और बचाव का अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *